Jokes in hindi for facebook

Posted by Gogi with No comments

Jokes in hindi for facebook




विदेशी देशों ने पहले सड़के बनायीं और फिर
लोगो को गाड़िया दी चलाने के लिए, लेकिन
हमने पहले गाड़ियां दी और अब सड़के बना रहे
है।












असली भाई तो रावण था,
अपनी बहन की नाक के लिए अंत तक लड़ा
और पूरा साम्राज्य ख़त्म कर के रख दिया।















मतलबी दुनिया मे सम्भल के चलना....!!
यहाँ तो लोग हाथों से दफ़ना कर भूल जाते
हैं कि कब्र कौन सी थी....!!

















लड़की: क्या करते हो
लड़का: DJ के यहाँ बाबू हु
लड़की: वाओ फिर तो मेरा गाना चला दो
लड़का: बहन District Judge के यहाँ बाबू हु😑














Patni - सुनो जी मुझे पाँच हज़ार रुपये दे दो
Pati - नहीं है ।
Patni - तो चार दे दो
Pati - नही हैं ।
Patni - अच्छा ,आज के बाद मुझे छूना भी मत, बात भी न करना । मेरी तरफ़ देखना भी मत ।
Pati - नहीं देखूँगा । पाँच हज़ार रुपये राधे अम्माँ के यहाँ चढ़ाऊँगा, वो नाच के भी दिखाएगी, जप्फी वप्फी भी डालेगी, हो सकता है गोद में भी------
पत्नी सुनकर बाहर को जाने लगती है
Pati - अब बिन पैसे के कहाँ चली ।
Patni - बापू आसाराम के आश्रम जा रही हूँ, सुना है बापू की गैरहाजरी में भी बापू के शिष्य सारी
"धार्मिक गतिविधियाँ "
उसी तरह से चला रहे हैं । दो चार दिन वहीं रहूंगी ।
Pati - अरे पगली ! बस तू भी ना ! ये ले पाँच हज़ार.














हमने भी चाहा था कभी एक ऐसे शख्स को
जो आइने से नाजुक था मगर था पत्थर का!!



















भारत में आरक्षण विरोधी लहर चल उठी है
81% लोग नहीं चाहते आरक्षण हो। आरक्षण Human Rights के विरुद्ध है। विश्व में किसी देश में आरक्षण नहीं तो भारत में ही क्यों? आरक्षण पर राजनीति करने वाले का अब कोई साथ नहीं देगा।
क्या आप उन 81% लोगों में से हैं जो आरक्षण के विरोध में हैं तो कमेंट में "हाँ" लिखकर शेयर करना ना भूलें।
















क्या टीचर भर्ती परीक्षा में 100 में से 11 नंबर पाने वाले टीचर देश के विद्यार्थियों को 100% शिक्षा दे पाएंगे? एक बार जरूर सोचें
(राजस्थान टीचर भर्ती में 11 नंबर पाने वाले भी आरक्षण की वजह से बने टीचर- सर्च गूगल)
क्या 40% नंबर पाकर डॉक्टर बनने वाले मरीजों की बीमारियां ठीक कर पाएंगे या गलत दवाईयां देकर जानलेवा साबित होंगे?
अगर भारत को विश्व में अपनी जगह बनानी है तो सबसे पहले आरक्षण ख़त्म करना होगा। और उसके बदले सिर्फ एक ऐसी व्यवस्था लानी होगी जिसमे सिर्फ गरीबों को (जाति के आधार पर नहीं) मुफ़्त शिक्षा आदि की सुविधा हो लेकिन जो मेहनत करे जो अपने दिमाग को मजबूत करे वही सेलेक्ट किये जाएँ। वरना देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता।














dj waale baabu mera gaana baja do
dj waale baabu mera gaana baja do
dj waale baabu mera gaana baja do
.
.
.
.
.
.
.
dj:- गाना तो बता kamini












लोग क्या सोचेंगे ? ? ? .
25 साल की उम्र तक हमें परवाह नहीँ होती कि "लोग क्या सोचेंगे ? ? " .
50 साल की उम्र तक इसी डर में जीते हैं कि " लोग क्या सोचेंगे ! ! " .
50 साल के बाद पता चलता है कि . " हमारे बारे में कोई सोच ही नहीँ रहा था ! ! !












इतने हथियार आज तक वैज्ञानिकों ने भी ईजाद
नहीं किए,
.
.
.
.
जितने मां के पास होते थे, हमें पीटने के
लिए।















पप्पू को चाय की तलब लगी, उसने किसी से पूछा कि चाय की दुकान कहाँ है ?
.
किसी ने कहा कि "वो जहाँ गाय खड़ी है वहीँ पर है"
.
पप्पू दुकान पर गया, चाय पी, पाँच रुपये दिये. दुकान वाला बोला "एक रुपया छुट्टा नहीँ है कल ले लेना !"
.
पप्पू ने कहा "ठीक है भूलना नहीँ. मैँ कल शाम पाँच बजे आऊँगा" और वो चला गया । .
दूसरे दिन पप्पू आया तो, वही गाय नाइ की दुकान के सामने खड़ी थी ।
पप्पू दुकान मेँ जाकर, ला मेरा - "एक रुपया दे दो"
नाई- "भीख माँग रहा है क्या?"
.
पप्पू- "तुमने ही तो कल कहा था कि एक रुपया छुट्टा नहीँ है कल ले लेना !"
.
नाई - "कल तू कब आया था मेरी दुकान पर ?" .
पप्पू - "भूल गये मैँने चाय पी और पाँच रुपये दिए थे"
.
नाई - "तुझे ये क्या चाय की दुकान नजर आती है" (ये मेरी सात पीढ़ी की नाई की दुकान है भाग यहाँ से ) ।
.
.
पप्पू - (रोते हुए) "लानत है ऐसी जिन्दगी पर, साले ने एक रुपये के लिए अपना पेशा ही बदल दिया !











ये आशिकों का शहर है ज़नाब,
.
यहाँ सवेरा सूरज से नही,
.
किसी के दीदार से होता है !!!!















पप्पू की मोडर्न वाईफ प्यार तै रलदू तई आफिस जाते टेम
बोली
"सी यू इन द ईवनिँग"
.
.
पप्पू :- तन्नै भी देख ल्यूंगा...
धमकी अपने बाबू नै दिए.... समझी




0 comments:

Post a Comment